कौशाम्बी, जनवरी 31 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी सीएचसी क्षेत्र के नैनुआ सलेमपुर गांव की सुधा देवी, सुनीता देवी, जीतलाल आदि का कहना है कि गांव की एएनएम ने मनमानी की हद कर दी है। वह सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में सहयोग नहीं कर रही हैं। टीकाकरण के दिन ही गांव आती हैं और दो-चार लोगों को टीका लगाकर लौट जाती हैं। आरोप है कि एएनएम ज्यादातर समय सीएचसी में ही मौजूद रहती हैं। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने भी ग्रामीणों के आरोपों की पुष्टि की है। उनका कहना है कि एएनएम बैठक नहीं करती हैं। योजनाओं के बाबत जानकारी भी नहीं देती हैं। सीएमओ डॉ. संजय कुमार का कहना है कि आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...