पटना, अगस्त 13 -- राज्य में संविदा पर 5006 एएनएम (नर्स) की नियुक्ति को लेकर आवेदन गुरुवार से शुरू होगा। 28 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कहा है कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत राज्य के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इनकी नियुक्ति की जा रही है। चयनित एएनएम को 15 हजार रुपये महीना मानदेय दिया जाएगा। आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। समिति ने अपने वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...