जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी सिंहभूम की ओर एनएचएम के अंतर्गत संविदा आधारित विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यार्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मंगलवार को ये अभ्यर्थी नियुक्त को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचीं। ये सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान करने पहुंचीं तो उन्हें कहा गया कि वे लोग पहले मेडिकल कराकर आएं। लेकिन मेडिकल कराने गईं तो कहा गया कि पहले योगदान कर या सिविल सर्जन कार्यालय से मेडिकल प्रमाणपत्र लेकर आओ। ये जब परेशान हो गईं तो इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी गई। जहां से उन्होंने अपने कार्यालय और सदर अस्पताल में फोन कर मामले का समाधान निकाला। जिसके बाद इन अभ्यिर्थियों के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...