मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। एएनएम स्कूल में बुधवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की डॉ. आकांक्षा और डॉ. अवंतिका ने छात्राओं को कैंसर के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी दी। डॉक्टरों को विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर चल रहे 15 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत यह प्रशिक्षण दिया। दोनों डॉक्टरों ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर होता है। बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। डॉक्टरों ने एएनएम स्कूल की छात्राओं को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...