मोतिहारी, अगस्त 6 -- चिरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया के सभा कक्ष में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान ने किया। प्रशिक्षण में नव नियुक्त 39 ए एन एम ने भाग लिया। जिसे टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सीय कार्यों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिला द्वारा प्रतिनियुक्त ट्रेनर ने उपस्थित ए एन एम को जानकारी देते हुए बताया कि रोगियों के साथ विनम्र व्यवहार रखना सच्चे ए एन एम की पहचान है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान बच्चों के साथ वात्सल्य व्यवहार रखना चाहिए। ड्यूटी के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान ने बताया कि एक सफल स्वास्थ्य कर्मी के लिए सेवा का भाव ही सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक जियाउल हक,यूनिसेफ के बी...