चंदौली, नवम्बर 21 -- नौगढ़,। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के सभागार में शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित एएनएम समीक्षा बैठक में एक एएनएन से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एएनएन को धक्का देकर बाहर निकालने के बाद गेट बंद कर दिया गया है। जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह पटेल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थितियों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जिससे आंतरिक समन्वय और कार्य वातावरण बेहतर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...