खगडि़या, नवम्बर 29 -- अलौली। आनंदपुर मारन पंचायत के मारनडीह गांव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मारनडीह पिछले 10 वर्षो से संचालित होते हुए भी एएनएम के भरोसे चल रहा है। महादलित पंचायत एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 20 हजार आबाादी के लिए इस अस्पताल को तीन डॉक्टर दिया गया। जिसमें दो डॉक्टर एमबीबीएस एवं एक आयुष दिया गया। जो किराए के करकट भवन में संचालित है। एक एएनएम निर्मला कुमारी के भरोसे है। यहां दो एएनएम होना चाहिए, परन्तु वर्षो से एक ही एएनएम प्रतिदिन आकर रोगी को दवा बांटने का काम करती है। बताया जाता है कि अस्पताल के नाम पर मारनडीह गांव में डेढ़ बीघा जमीन उपलब्ध है, परन्तु अब तक इसके भवन निर्माण की दिशा में पहल नहीं हो पायी है। ग्रामीण चिकित्सक के घर में किराया पर भवन चल रहा है। जहां एक चौकी एवं मात्र प्लास्टिक की कुर्सी लगा दिखत...