कटिहार, जून 15 -- एएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक का आयोजन फलका, एक संवाददाता शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के प्रांगण में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एएनएम की एक महत्वपूर्ण साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार ने की। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार,समुदाय के स्वास्थ्य बेहतर समन्वय और स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं यूबईन पोर्टल,सर्वे ड्यू लिस्ट,चमकी बुखार, मलेरिया कालाजार आदि विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एएनएम को क...