गढ़वा, नवम्बर 16 -- भवनाथपुर। सीएचसी में कार्यरत एएनएम गुलाब खलखो के ढाई वर्षीय पुत्र आर्या का चोट लगने से इलाज के क्रम मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सीएचसी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि गुलाब खलखो रविवार को सीएचसी परिसर में ही पुराने आवास से नए आवास के शिफ्ट हो रही थी। वहां एक लोहे की चारपाई आवास के सामने रखा हुआ था। उनका ढाई वर्षीय पुत्र आर्या खेलते हुए चारपाई को पकड़कर झूलने लगा। उसी क्रम में लोहे का चारपाई नीचे गिरने से आर्या उसकी चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे भवनाथपुर सीएचसी लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सूर्यकांत ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...