देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एएनएम से छिनतई की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार दोपहर बाद सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम अलका कुमारी के गले से अज्ञात बाइक सवारों ने सोने की चेन और लॉकेट झपटकर फरार हो गए। पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना नगर के बिलासी टाउन अवस्थित कैकई धर्मशाला के समीप लगभग 2:30 मिनट पर घटी। जानकारी के अनुसार, अलका कुमारी मंगलवार को सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने भाई की स्कूटी पर सवार होकर रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह अवस्थित अपने घर जा रही थी। जैसे ही बिलासी के पास पहुंची, पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। अलका कुमारी ने बताया कि घटना इतनी अ...