कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। हाटा तहसील क्षेत्र के बुद्ध चौराहा सुबुधिया में संचालित रंजिनी मदन स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में अध्यनरत एएनएम की 26 छात्राओं को टैबलेट दिया गया। टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। टैबलेट वितरण कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष चन्द्र विजय प्रताप शाही (एडवोकेट) की अध्यक्षता में डॉ. अजय शाही, डिप्टी सीएमओ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क स्मार्ट फ़ोन/टैबलेट का वितरण युवाओं में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ उनके संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। संस्थापक अध्यक्ष चन्द्र विजय प्रताप शाही ने कहा कि तकनीकी विकास के लिए टैबलेट युवाओं में मील का पत्थर साबित होगा। यह योजना शिक्षा जगत में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस अवसर पर कॉलेज की प्राध...