लखीसराय, मई 21 -- चानन, नि.सं.। एएनएम कविता रानी की हार्ट अटैक से मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गई। कविता रानी मूल रूप से चानन प्रखंड के चुरामन बीघा गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में जमुई जिले के खैरा प्रखंड अस्पताल में एएनएम पद पर कार्यरत थी। सोमवार के दिन में ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हो गया। परिजन द्वारा आनन-फानन में जमुई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात मौत हो गई। एएनएम की मौत की खबर जैसे ही घर में पता चला परिवार में कोहराम मच गई। जिसने भी सूना स्तब्ध रह गए। एएनएम की मौत के बाद पति महेश प्रसाद मंडल, पुत्र चंदन कुमार, कुंदन कुमार, पुत्री बबिता कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...