मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बोचहां। बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार सुबह एएनएम की ट्रेनिंग के लिए निकली युवती का अपहरण कर लिया गया। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। युवती का मोबाइल भी बंद है। मामले को लेकर परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ थाना में शिकायत की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ट्रेनिंग के लिए शहर निकली थी। परिजनों ने छात्रा के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...