भदोही, सितम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नईबाजार पर रविवार को सीएमओ डा. संतोष कुमार चक पहुंचे। उन्होंने करीब पौने तीन बजे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त केन्द्र पर डा. आरबी पाठक उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ब्लाक नोडल अधिकारी, देश राज कुशवाहा, मंडल मिर्जापुर तथा प्रदीप कुमार अर्बन कॉआडिनेटर मौजूद रहे। जबकि हेमलता पाल एएनएम का सात दिनों का वेतन रोका गया है। सीएमओ ने उन्हें 24 घंटे प्रसव कराने का निर्देश दिया। कहा कि अक्सर कर्मियों के रात के समय में गायब रहने की सूचना मिलती है। इस तरह की लापरवाही को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...