हाथरस, जुलाई 4 -- हाथरस। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुरसान पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी का रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब अधिकारी इस मामले में जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पर तैनात एक एएनएम का रील बनाने का सोशल मीडिया पर गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ। वीडियो सीएचसी का बताया जाता है। अब इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. चंद्रवीर सिंह का कहना है मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...