रांची, जुलाई 23 -- रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की ओर से एएनएम और जीएनएम प्रवेश परीक्षा क्रमश: 26 जुलाई और 27 जुलाई को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट www.jceceb.jharkhand.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी त्रुटि अथवा सुधार के लिए परीक्षार्थी 29 जुलाई तक ई-मेल (controller.jceceb@gmail.com) अथवा हाथों-हाथ परीक्षा पर्षद के कार्यालय में संपर्क कर सुधार करा सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...