नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी भरत उर्फ तेजा के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में लंबे समय से फरार था। उसके पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद हुए हैं। डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) डॉ. हेमंत तिवारी के मुताबिक, 21 अक्तूबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दो घोषित बदमाशों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें गोली भी चली थी। इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपी आजम को गिरफ्तार किया था, जबकि भरत फरार था। रविवार को एएटीएस टीम को सूचना मिली कि भरत आस्था कुंज पार्क के पास आने वाला है। इंस्पेक्टर अजय दलाल...