पिथौरागढ़, दिसम्बर 24 -- पिथौरागढ़। एएचटीयू ने महिला व बाल अपराधों की रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। एएचटीयू से कांस्टेबल निर्मल किशोर व कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने बीते रोज ऐंचोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने होटल ढाबों में काम करने वाले मजदूरों व सभी प्रतिष्ठानों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने होटल मालिकों व संचालकों से नाबालिकों से मजदूरी न कराएं, बाहर के मजदूरों / किरायेदारों का सत्यापन कराने व किसी भी बाहरी व्यक्ति के होटल में ठहरने पर उसकी आईडी चैक करने को कहा। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर उसकी सूचना पुलिस को देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...