बहराइच, जून 28 -- बहराइच। पुलिस लाइंस सभागार में एसजेपीयू व एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी लाइन राज सिंह की अध्यक्षता में बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्याओं पर वार्ता की गई। थानों पर गुमशुदा व पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों की विवेचना के निस्तारण में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा हुई। बालश्रम के विरुद्द शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में एवं बाल विवाह के प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। नाबालिग बच्चों से किसी कार्यस्थल पर वर्जित कार्य न कराये जाने के विषय में बताया गया तथा बच्चों को शासन द्वा...