गिरडीह, अप्रैल 28 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखंड में पिछले कुछ सप्ताह से बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हो चुके हैं। ज्ञात हो कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की इस कटौती के कारण एक ओर जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई पर सीधे असर पड़ रहा है। साथ ही व्यवसाय वर्ग में हो रहे नुकसान से आक्रोश का माहौल बन गया है। इस परेशानी को लेकर लोगों ने प्रखण्ड प्रमुख से शिकायत की। जिस पर बिजली व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रमुख रामू बैठा ने इस विषय पर विभाग के सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात कर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है। प्रमुख बैठा ने कहा कि बिजली की लगातार कटौती से शिक्षा, व्यवसाय के साथ-साथ गर्मी की वजह से बच्चे-बूढ़े सभी परेशान हो चुके हैं। अगर जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो वरीय अधिकारियों तक शिकायत कर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि सहायक अभिय...