प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 609 पदों पर भर्ती के लिए प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित दो दिनी मुख्य परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे दिन सुबह 9:30 से 12 बजे और 2:30 से पांच बजे की दो पालियों में मैकेनिकल, विद्युत और कृषि इंजीनियरिंग विषयों की परीक्षा कराई गई। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2024 रविवार को 12 केंद्रों और सोमवार को तीन केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा में पंजीकृत कुल 7183 अभ्यर्थियों में से 94.60 प्रतिशत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...