मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुशहरी। प्रखंड की 12 पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि शिविर में आये आवेदनों का तत्काल निबटारा किया गया। इसके साथ एईएस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूजा कुमारी सहित अंचल, प्रखंड, इंदिरा आवास, बाल विकास, मनरेगा, कृषि आदि विभागों के कर्मी उपस्थित थे। छपरा मेघ में विकास मित्र जीतन राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...