मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस से उबरे बच्चे अब बुखार की चपेट में हैं। दो साल पहले ठीक होकर अस्पताल से घर जाने वाले एईएस पीड़ित बच्चों को बार-बार बुखार आ रहा है। इनके अभिभावकों ने बताया कि एईएस से तो बच्चे ठीक हो गए, लेकिन चमकी होने के बाद बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं। लगातार बुखार आने, सर्दी-खांसी रहने से बच्चों की सेहत खराब हो रही है। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि बच्चों को 100 डिग्री तक बुखार जाता है और दवा देने के बाद ही उतरता है। वर्ष 2023 और 2024 में एईएस के 42 केस जिले में मिले थे। इस वर्ष अब तक 12 एईएस के मरीज मिल चुके हैं। केस 1- अहियापुर के सरमन कुमार को अप्रैल 2024 में एईएस हुआ था। उसके पिता ने बताया कि एईएस होने बाद उसे बुखार आता रहता है। बुखार 100 डिग्री तक जाता है। सरमन में एईएस का कारण हाइपोग्ल...