मिर्जापुर, जून 2 -- मिर्जापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की रात एईएन व आरपीएफ के दरोगा से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दरोगा वापस अपने थाने पर लौट गए। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में एईएन की एक ई-रिक्शा चालक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामले की जानकारी होते ही थाने से दरोगा पहुंचे। दरोगा मामले को सुलझाने गए तो एईएन उनसे गाली गलौज व कहासुनी करने लगे। जिस पर दरोगा वापस अपने थाने लौट आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...