मिर्जापुर, अगस्त 25 -- लालगंज। एआर अमित कुमार पांडेय ने सोमवार को लालगंज साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को एक सीजन में प्रति एकड़ केवल दो बोरी खाद ही उपलब्ध कराई जाए। इसमें एक बोरी डीएपी और एक बोरी यूरिया अनिवार्य रूप से शामिल होगी। एआर ने समिति में वितरण व्यवस्था से जुड़े रजिस्टरों की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि खाद वितरण में पारदर्शिता रखी जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एडीओ कोऑपरेटिव डॉ संजय सिंह और सचिव श्याम नारायण पटेल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...