सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर विकास भवन के जिला सहकारी विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अभद्रता करने का आरोप लगाया। मामले में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। शिकायती पत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर सागर कुमार ने बताया कि उसके साथ लगातार अभद्रता की जा रही है। आरोप लगाया कि 15 जुलाई की सुबह उसे थप्पड़ मारने की बात कही गई। उस समय वहां पर वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है। सागर ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। उधर, एरआर को-ऑपरेटिव रवि शंकर ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यों में लापरवाही बरत रहा था। कार्य करने कहे जाने पर कंप्यूटर ऑपरेटर गलत व्यवहार करता थ...