रामपुर, सितम्बर 25 -- बी पैक्स के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी है। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन में बीते आठ दिनों से धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है और उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। कर्मचारियों ने रामपुर से एआर कोआपरेटिव को हटाने की हुंकार भरी है। कर्मचारियों का कहना है कि एआर कोआपरेटिव तीन साल से बी पैक्स के कर्मचारियों का मानसिक शोषण कर रहे हैं। अब हम उनके दबाव में काम नहीं करेंगे। उन्होंने इन तीन सालों में समितियों में करोड़ों रुपये की घपलेबाजी कर नुकसान पहुंचाया है। हम उनको हटाकर ही दम लेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार, सुभाष...