हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नवीन एआरपी के चयन हेतु लिखित परीक्षा संविलयन विद्यालय हरदेवगंज में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के दौरान नामित नोडल अधिकारी विनीत तिवारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा योगेन्द्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। परीक्षा में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षण कार्य हेतु नामित किया गया। लिखित परीक्षा हेतु अर्ह पाए गए 32 आवेदकों के सापेक्ष 26 आवेदक उपस्थित हुए। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों की माइक्रोटीचिंग 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदनोपरांत साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...