मैनपुरी, मई 4 -- निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों को निपुण घोषित की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत जिले में एआरपी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लिखित और माइक्रो टीचिंग परीक्षा के बाद 32 शिक्षक एआरपी चयनित हुए हैं। अब इन्हें तैनात कर विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए लगाया जाएगा। पास हुए 32 एआरपी में अभी 3 को प्रतीक्षारत किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी चयन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। पूर्व में हुई लिखित परीक्षा निरस्त होने के बाद 29 अप्रैल को कड़ी निगरानी में लिखित परीक्षा जीआईसी मैनपुरी में कराई गई थी। इस परीक्षा में 149 शिक्षकों में से 89 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 66 शिक्षक उत्तीर्ण हुए। एक मई को विकास भवन के आंबेडकर सभागार में उत्तीर्ण हुए शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग कराई गई। जिसके ब...