सीतापुर, जुलाई 17 -- सीतापुर। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन(एआरपी) के रिक्त पदों को भरने की कवायद जारी है। जिसके लिए बुधवार को एआरपी के चयन के लिए डायट में 42 शिक्षकों का इंटरव्यू लिया गया है। गौरतलब हो कि बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी के कुल 35 पद रिक्त हैं। एआरपी पद के लिए कुल 87 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिसमें 55 ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। 60 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। 45 शिक्षक इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे। जिसके बाद डायट खैराबाद में इन शिक्षकों का इंटरव्यू हुआ है। इस इंटरव्यू में कुल 42 शिक्षकों ने भाग लिया वहीं तीन अनुपस्थित रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...