कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में विकासखंड स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में धांधली और अनियमितताओं के आरोप लगाए लगाए गए हैं। इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने विधायक से प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी। उसी आधार पर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर चयन प्रक्रिया निरस्त कर पुनः पारदर्शी ढंग से प्रक्रिया कराने की मांग की है। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि, जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विकास खण्डों में अकेडिमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) के चयन की प्रकिया प्रारम्भ की गई है। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज द्वारा...