चंदौली, अप्रैल 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आगामी 11 अप्रैल को एआरपी चयन को लेकर परीक्षा होगा। बुधवार को परीक्षा को लेकर डायट प्राचार्य विकायल भारती के नेतृत्व में तैयारी को लेकर चर्चा किया गया। हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान विषयों के एआरपी चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह चयन परीक्षा मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। डायट प्राचार्य विकायल भारती ने बताया कि परीक्षा की समस्त तैयारियां की जा चुकी हैं। सभी परीक्षार्थी परीक्षा अवधि से 1 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। यह परीक्षा 11 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे तक तीन कक्ष में एक साथ आयोजित की गयी है। सभी परीक्षार्थी उपस्थिति पत्रक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। परीक्षा से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक...