प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज जिले के 23 ब्लॉक संसाधन केंद्र और एक नगर संसाधन केंद्र के लिए हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन एवं अंग्रेजी के अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर चयन के लिए आवेदन पांच मार्च को शाम पांच बजे तक लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक और अध्यापिकाओं से पूर्व में 25 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने साफ किया है कि उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...