उन्नाव, मई 3 -- उन्नाव। एआरपी परीक्षा में 42 शिक्षक सफल हुए है। जिसके बाद अब जिले को 69 एआरपी मिल गए है। जबिक 16 पद पर अभी खाली है। नगर और 16 ब्लॉकों में प्रत्येक में 5 के हिसाब से कुल 85 की तैनाती होना तय है। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर कार्यरत शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया था। वे अपने मूल विद्यालय में एक अप्रैल 2025 से पुनः अपने पद पर कार्य करने लगे हैं। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 16 विकास खंडों में पांच-पांच एआरपी की तैनाती होनी है। इसके लिए जनपद के सभी पात्र शिक्षकों से 18 मार्च 2025 तक आवेदन मांगे गए थे। प्रथम चरण में जिसमें कुल 111 पात्र शिक्षकों के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार किए गए थे। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा हेतु 82 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया थ...