बलिया, मई 4 -- बलिया, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों के लिए हुई परीक्षा में 24 'गुरुजी फेल हो गये। एआरपी के पद पर तैनात शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया। इसके बाद उन्हें मूल तैनाती स्थल पर वापस कर दिया गया। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 17 ब्लॉकों में रिक्त 82 पदों के लिए 120 शिक्षकों ने आवेदन किया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो दो मई को इसके लिए लिखित परीक्षा करायी गयी जिसमें केवल92 शिक्षक शामिल हुए, जबकि 28 ने परीक्षा छोड़ दिया। विभाग की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया तो उसमें केवल 68 शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जबकि 24 शिक्षक फेल हो गये। इनमें हिंदी विषय में सात, सामाजिक विषय में 22, अंग्रेजी में छह, गणित में 18 और विज्ञान विषय के 15 शिक्षक शामिल हैं। परीक्षा में सफल हुए ...