बरेली, अगस्त 5 -- समग्र शिक्षा के तहत एआरपी, एसआरजी और डायट मेंटर्स को मोबिलिटी भत्ता भुगतान के निर्देश जारी किए गए हैं। एआरपी और एसआरजी को 2500 रुपये प्रतिमाह एवं डायट मेंटर्स को 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा। अप्रैल से सितंबर 2024 तक पांच माह की अवधि के लिए 6.26 करोड़ रुपये की धनराशि जिलों को भेजी गई है। भुगतान सपोर्टिव सुपरविजन और प्रशिक्षण में उपस्थिति के आधार पर होगा। बरेली जिले के 16 ब्लाक के कुल 80 एआरपी को 10 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। वहीं 15 मेंटर्स के लिए 75 हजार रुपये और तीन एसआरजी को 37,500 रुपये की धनराशि जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...