देवरिया, मई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज के एआरटी सेंटर पर 4235 एचआईवी मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की जांच व परामर्श को जिले में 10 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं गर्भवती की समय से जांच के चलते एचआईवी के चंगुल से दो सौ मासूमों को बचाया जा चुका है। जनपद में एचआईवी के संदिग्ध मरीजों की जांच व परामर्श को 10 अस्पतालों पर एकीकृत परामर्श एचआईवी परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी ) बनाया गया है। इसमें दो सेंटर मेडिकल कॉलेज में बने हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी, सलेमपुर, लार, बरहज, रूद्रपुर, गौरी बाजार, पथरदेवा, पिपरा दौला कदम में भी एचआईवी की जांच एवं परामर्श की सुविधा है। जिले में तेजी से बढ़ने एचआईवी मरीजों की संख्या को देखते हुए आईसीटीसी खोले गये। मरीजों की संख्या को देखते हुए वर्ष 2008 में नाको ने देवरिया समेत प्रदेश ...