शामली, अप्रैल 24 -- एआरटीओ सहारनपुर ने थाना भवन से गुजर रहे एक ओवरलोड हाइड्रा ट्रक को सील कर दिया। ट्रक पर लगभग 32000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सील की कार्रवाई के बाद ट्रक को थाना भवन थाने को सौंप दिया गया। एआरटीओ सहारनपुर एमपी सिंह ने बुधवार की देर शाम एक हाइड्रा ट्रक को सील कर दिया बताया जा रहा है कि ट्रक थाना भवन दिल्ली सहारनपुर हाईवे से गुजर रहा था जिसमें ओवरलोड डस्ट आदि सामान भरा था। ट्रक को सील कर थाना भवन पुलिस को सौंप दिया गया है जिस पर 32000 का जुर्माना लगाया गया है। शामली एआरटीओ रोहित राजपूत 3 दिन के अवकाश पर थे। जिसके चलते सहारनपुर के आरटीओ एमपी सिंह को 3 दिन के लिए जिले का कार्यभार दिया गया था कार्यभार के तीसरे दिन बुधवार की देर शाम एआरटीओ सहारनपुर एमपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा थाना भवन से एक ट्रक को सील कर था...