लखनऊ, जुलाई 10 -- परिवहन विभाग ने राजधानी के 300 स्कूलों के प्रबंधक/प्रिंसिपल को नोटिस भेजा है। एआरटीओ प्रशासन ने अनफिट व 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वाहन सड़क पर चलते पाये पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएम ने चार जुलाई को परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक में सड़कों पर अनफिट स्कूल वाहन चलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन ने 300 स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस भेजा गया, जिसमें किसी भी दशा में 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वाहनों का संचालन नहीं करने का जिक्र है। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय जुलाई माह के अंत तक सभी कंडम (निष्प्रयोज्य) वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त की कार्रवाई पूरी करें। आरटीओ कार्यालय की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जनपद के सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालयों मे...