शाहजहांपुर, मई 16 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशन पर सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में अनधिकृत यात्री वाहन के विरूद्ध अभियान परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार कोभी एआरटीओ प्रवर्तन शांतिभूषण पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान में यातायात नियमों को तोड़ने व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें उन्होंने 7 स्लीपर बस का चालान, 3 बस सीज की गई। इसके अलावा 20 अन्य यात्री वाहन का चालान भी किया गया। एआरटीओ ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी सावधानी बरतकर आप खुद व दूसरों को सुरक्षित घर पहुंचा सकते है। तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना व ओवरस्पीड वाहन न चलाने की बात बतलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...