लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- क्षेत्र मेँ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद एआरटीओ ने चेकिंग तेज कर दी है। रंजीतगंज हादसे के बाद बुधवार कोईसानगर क्षेत्र मेँ पहुंचे एआरटीओ ने चार वाहनों को सीज किया। बुधवार को सुबह एआरटीओ ईसानगर क्षेत्र मेँ पहुंच गए। कई कामर्शियल ग़ाडियों को रुकवाकर जांच की। जांच के दौरान कई वाहन चालक वाहन लेकर सड़क से भाग गए। कई वाहनों को पकड़कर उनके अभिलेख जांच के दौरान कमियां पाई गई। इस दौरान सड़क पर दौड़ रहे तीन ई रिक्शा और एक मालवाहक गाड़ी को सीज भी कर दिय। सीज किए गए वाहनों को एआरटीओ ने ईसानगर थाना पुलिस की सुपर्दगी में दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...