शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- ओवरलोड और दस्तावेज नहीं दिखाने पर बुधवार को एआरटीओ ने सात वाहनों को सीज कर दिया है। इसके अलावा एआरटीओ के वाहन चेकिंग करने से चालकों में खलबली मच गई। बुधवार को एआरटीओ ने खुटार नगर के अटल चौक, तिकुनियां, पटेल चौक, पूरनपुर रोड पर ओवरलोड वाहन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों को रोका। पूछताछ करने पर वाहन के पूर्ण तरीके से दस्तावेज चालक नहीं दिखा पाए तो कहीं ओवरलोड के चलते वाहन पकड़े गए। एआरटीओ ने पांच ट्रक, एक डंपर, बस को पकड़ कर सीज किया है। सीज किए वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया है। एआरटीओ की कार्रवाई से चालकों में हड़कंप मच गया। इससे चालक वाहनों को इधर-उधर से लेकर निकलते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...