हरदोई, जून 21 -- हरदोई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों की जांच की गई। इसमें एक बस और एक ओवरलोड वाहन को सीज किया गया। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे 18 का चालान किया, जबकि चार कार चालकों का सीट बेल्ट न लगाने पर चालान हुआ। 25 लोगों का चालान किया गया। बिना लाइसेंस और अन्य प्रपत्र के वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...