बागेश्वर, जनवरी 5 -- राज्य में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन कार्रवाई जारी है। इसके तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दिन के साथ रात में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ की टीम ने अभी तक 341 चालान किए गए, जबकि 17 वाहनों को परिवहन कार्यालय में निरुद्ध किया गया। इनमें निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग करने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने के मामलों में दो वाहनों को विशेष रूप से निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। परिवहन विभाग ने जनपद में संचालित एंबुल...