संभल, जून 4 -- शहर में मंगलवार को एआरटीओ डॉ. पीके सरोज के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अपंजीकृत ई-रिक्शा और निजी वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 6 ई-रिक्शा जब्त किए गए। जिनमें से 5 अपंजीकृत और 1 पंजीकृत था। जब्त किए गए वाहनों को कोतवाली संभल स्थित मंडी समिति चौकी में रखा गया है। विभाग ने इन वाहनों पर 90 हजार रुपए का शमन शुल्क लगाया। इसके साथ ही दो निजी वाहनों पर व्यवसायिक उपयोग के लिए कार्रवाई की गई। 6 अन्य वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटा गया। परिवहन विभाग का यह अभियान 15 जून तक चलेगा। एआरटीओ ने कहा कि बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा चलाना या निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता। विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें। निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करने वाले मालिक अपने वाहनों...