उरई, जनवरी 25 -- उरई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बिना नम्बर प्लेट व कूट रचित नम्बर प्लेट यात्री व माल वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर जाँच की गई तथा नियम विरुद्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार ने रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर बिना नम्बर प्लेट व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्व अभियान चलाया गया। इस दौरान जो वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। जागरुकता अभियान में सभी वाहन चालकों को एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन का संचालन करने, वाहन से ओवरलोड माल न ढोने, माल वाहनों में सवारियाँ न बैठाने, रात्रि व कोहरे के दृष्टिगत वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गई तथा सभी को सुरक्षित परिवहन...