संभल, मई 1 -- एआरटीओ डॉ. पीके सरोज द्वारा बुधवार को जनपद में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान उन्होंने 6 अपंजीकृत ई-रिक्शाओं को चालान किया। चार अन्य वाहनों का चालन किया। इसके अलावा एआरटीओ ने ओवरलोडिंग 9 वाहनों को सील किया। एआरटीओ ने चालकों/परिचालकों को ओवरलोड वाहन न चलाने, सभी प्रपत्र पूर्ण रखने, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तीव्र गति से वाहन न चलाने, नशा अथवा नींद की स्थिति में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...