बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन एवं प्रशासन हरिओम ने यातायात प्रभारी आरएल राजपूत के साथ डीएम चौराहा, एआरटीओ चौराहा एवं पुलिस लाइन पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कुल 102 वाहनों के चालान किये। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने के बाद प्रवर्तन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। प्रतिदिन जिले के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार के लिए एआरटीओ ने शहर में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक एवं स्कूटी चलाने पर 60, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे 20 एवं सीट बेल्ट न बांधने पर 20, नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर दो चालान किये। एआरटीओ ने बताया की चेकिंग के दौरान कुल 102 वाहनों के चालान किये। चेकिंग में लोगों के लिए यातायात नियमों के प्रति जाग...