प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। दादी की तेरहवीं में घर भदोही गए अंतू के एआरटीओ चौकी इंचार्ज की बुधवार सुबह औराई थाना क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित उपरौठ के पास हादसे में मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने उनकी मौत पर संवेदना जताई है। भदोही के औराइन ऊगापुर निवासी 28 वर्षीय राजन बिंद 2019 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। करीब तीन माह उनकी शादी हुई। उसके बाद वह आसपुर देवसरा थाने से अंतू थाने की एआरटीओ चौकी के इंचार्ज बना दिए गए। दो भाइयों में छोटे राजन करीब चार दिन पहले वह अपनी दादी की तेरहवीं में शामिल होने अवकाश पर गए थे। मंगलवार को तेरहवीं के बाद उन्हें बुधवार को ड्यूटी पर आना था। वह बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बाइक से किसी काम से औराई गए थे। लौटते समय उपरौठ गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करत...