रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। उधम सिंह नगर स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर अवैध रूप से संचालित सीएससी केंद्रों में अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर मंगलवार को एआरटीओ (प्रशासन) मोहित कोठारी ने छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई दलाल मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान एक व्यक्ति से पूछताछ भी की गई। एआरटीओ ने बताया कि कुछ सीएससी संचालक ऑनलाइन फीस से अधिक राशि वसूल रहे थे। ऐसे केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कार्यालय के आसपास अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...